मारपीट के दौरान बीच बचाव करने आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के दौरान पिता पुत्र घायल हुए हैं। जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। घटना पूरा कलंदर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अवनपुर सरोहा की है।
मारपीट और गोलीबारी की घटना के दौरान गोली लगने से विवेक सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह, निवासी अवनपुर सरोहा की मौत हो गई तथा दीपेंद्र विक्रम सिंह व उनके पिता शैलेंद्र प्रताप सिंह घायल है। जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि दो दिन पहले अभिषेक सिंह के गाड़ी उसके भाई से टच हो गई थी। जिससे भाई को चोट लग गई। इसको लेकर उसने अभिषेक सिंह से गाली गलौज की थी। उसने बताया कि मंगलवार को वह पढ़ने के लिए इटौरा चौराहा स्थित पठन-पाठन कोचिंग में गया था। कोचिंग से बाहर निकलते समय अभिषेक सिंह के भांजे शेखर सिंह व गोलू ने उससे मारपीट की।
इस घटना को उसने आकर अपने पिता से बताया। घटना को लेकर बातचीत के दौरान फिर से विवाद हो गया। जिसमें अभिषेक सिंह ने अपने साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान अभिषेक ने लाइसेंसी बंदूक से फायर किया। उसने बताया कि मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पड़ोसी विवेक सिंह की गोली लगने से मौत हो गई।