बुढ़ाना। विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव सफीपुर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने केंद्र की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य नहीं कराने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, जिस पर डॉ. संजीव बालियान ने बीडीओ व सचिव को गांव में हुए विकास कार्यो के बारे में जवाब तलब किया।गांव सफीपुर में परिषदीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं को जरूरतमंदो तक घर घर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की गौरवशाली संस्कृति को सरकार संवारने का काम कर रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व पटल पर भारत की नई पहचान बनाई है।
आजादी के 100 वर्ष होने पर हमारा देश विकसित भारत बनेगा। कार्यक्रम में पंचायतीराज आंगनबाड़ी, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा आदि विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी और आयुष्मान कार्ड समेत किसान सम्मान प्रणाम पत्र आदि वितरित किए। इस दौरान अवनीश चौधरी, प्रधान शोएब, बीडीओ सतीश कुमार, सचिव राहुल आर्य, रोहित, नरेंद्र मलिक मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाए आरोप-कार्यक्रम में जैसे ही मंत्री डॉ संजीव बालियान ने पूछा कि अब राशन कार्ड बनने में कोई परेशानी तो नही होती। इस पर कई युवक सामने आ गए और पात्र लोगों के राशन कार्ड न बनना कहने लगे। ग्रामीण यहीं नहीं रुके, उन्होंने गांव में विकास कार्य नहीं कराने के आरोप लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सड़क, पानी की निकासी नही है। कीचड़ आदि से बुरा हाल हो गया है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर सुबह ही आसपास मिट्टी डालकर गड्ढे भराये गए। ग्रामीणों ने विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। इस बीच पुलिस ने युवकों को हटाने का प्रयास किया, तो तीखी नोक-झोंक हुई।
डॉ. संजीव बालियान ने बीडीओ से विकास कार्य के बारे में पूछा और गांव में हुए कार्यो की सूची बनाकर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से स्वयं इस बारे में पड़ताल करने का आश्वासन दिया तो ग्रामीण शांत हुए।। इस सबन्ध में प्रधान शोएब ने कहा कि उन पर राजनीति के तहत झूठे आरोप लगाए गए है।