जिले के बबेरू रोड में शनिवार को आरटीओ बांदा अनिल कुमार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान इस रोड से हूटर बजाते हुए सीएमओ की गाड़ी गुजरी। यह देखते ही आरटीओ ने गाड़ी रुकवाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी नहीं रुकी। कहने के बावजूद गाड़ी न रोकना आरटीओ को नागवार गुजरा, गुस्से में उन्होंने अपनी गाड़ी से सीएमओ की गाड़ी को ओवरटेक किया। गाड़ी रुकने पर कागजात मांगे, लेकिन ड्राइवर कागजात नहीं दिखा सका। जिससे आरटीओ ने गाड़ी को सीज कर 37000 रुपए का चालान कर काट दिया।
बबेरू कस्बे में चल रहे नसबंदी शिविर में शनिवार को एसीएमओ डॉक्टर एमके गुप्ता, सीएमओ की गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। गाड़ी का ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चलाते हुए हूटर भी बजा रहा था। जब यह गाड़ी आरटीओ के पास से गुजरी तो उन्होंने हाथ देकर गाड़ी को रोकना चाहा, लेकिन ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से भगाता हुआ ले गया। यह देखकर आरटीओ ने सीएमओ की गाड़ी को ओवरटेक किया और गाड़ी रुकने पर कागजात मांगे। लेकिन ड्राइवर मांगे गए कागज उपलब्ध नहीं कर पाया जिससे आरटीओ ने सीएमओ की गाड़ी को सीज कर दिया। साथ ही 37000 रुपए का चालान काट दिया। इस दौरान गाड़ी में सवार के एसीएमओ डॉक्टर एमके गुप्ता ने आरटीओ से अनुरोध किया कि वह बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे नसबंदी कैंप में जा रहे हैं उन्हें देर हो जाएगी, लेकिन आरटीओ ने एक नहीं सुनी। हालांकि बाद में अपनी गाड़ी से डॉक्टर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू रवाना किया।
इस बारे में आरटईओ अनिल कुमार का कहना है कि सीएमओ की गाड़ी चला रहा ड्राइवर हंटर बजाते हुए तेज गति से जा रहा था। मैंने यह देखकर गाड़ी रोकने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। जब गाड़ी रोकी गई तो गाड़ी के कागजात नहीं मिले जिससे गाड़ी का चलान करना पड़ा