बांदा जनपद के बबेरू कस्बे के औगासी रोड स्थिति रावण तालाब के पास कस्बे के रहने वाले जितेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र मजाखी लाल गुप्ता जो JK फुटवियर नाम से दुकान करता था, गुरुवार की शाम शार्ट सर्किट के कारण दुकान में अचानक आग लग गई, जिसके बाद दुकान मे रखा जूता चप्पल व समान में आग लग गई जिससे आग धीरे धीरे आग का गोला बनकर समान धू धू करके जलने लगा,
वही आसपास के लोगों ने देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन सूचना देने के तीन घंटे बीत जाने के बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी नही पहुंची, वही आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घरों और, नालियों के पानी से आग बुझाई गई, लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक दुकान का पूरा सामान व नगद रुपया जलकर खाक हो गया,
वही दुकानदार जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया की शाम को मैं दुकान बंद कर चला गया। थोड़ी देर बाद पड़ोसियों ने दुकान में आग लगने की सूचना हमको दिया, मैं तुरंत पहुंचा और फायर बिग्रेड को सूचना दिया। लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी नही आई ,
बबेरू में एक भी फायर बिग्रेड की गाड़ी नही है और सूचना देने के बाद भी बांदा से फायर बिग्रेड की गाड़ी नही पहुंची,आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन दुकान का समान सब कुछ जल गया,
वही दुकान में रखे 50 हजार रुपए नगद जल गए, वही बताया की आग से 20 से 22 लाख का नुकसान हुआ है, सूचना मिलते ही बबेरू एसडीएम व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, वही पीड़ित दुकानदार ने शासन प्रशासन से मदद की गुहा लगाई है।