जिले के छप्परतल्ला इंदूर गांव निवासी ई रिक्शा चालक को रास्ते से पत्थर हटाने पर गांव निवासी दंपती ने पिटाई कर दी थी। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। गुरुवार रात को इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंदूर के मजरा छप्परतल्ला गांव निवासी राम बिहारी वर्मा (45) पुत्र भागीरथ ई रिक्शा का संचालन कर परिवार का भरण पोषण करते थे। पांच दिन पूर्व वह ई रिक्शा लेकर कैसरगंज जा रहे थे। रास्ते में पड़े पत्थर को उन्होंने हटा दिया था।
पत्नी श्यामा वर्मा का कहना है कि पत्थर हटाने से नाराज शिव कुमार और उनकी पत्नी ने पति की लाठी और डंडे से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 27 नवंबर को जिला अस्पताल में चालक को भर्ती कराया गया था। गुरुवार रात को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में राम बिहारी की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं दंपती के विरुद्ध तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने सिर्फ एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट का मुकदमा पहले से दर्ज था। अब मुकदमे को गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।
ई रिक्शा चालक को गांव निवासी शिव कुमार ने 24 नवंबर को पिटाई की। शिव कुमार की पत्नी ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब 27 नवंबर को युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, तब 27 को ही पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया। मालूम हो कि मृतक की सिर्फ दो बेटियां हैं।