टिकैतनगर/बाराबंकी-आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर के मोहल्ला रायसाहब वार्ड नंबर 10 के सक्रिय सभासद राजेश शर्मा उर्फ फक्कड़ ने डेंगू जैसी बीमारियों को बढ़ते देखते हुए।
वार्ड नंबर 10 में नालियों की साफ सफाई कराये और लोगो को डेंगू मलेरिया बुखार से बचने के लिए कई प्रकार की जानकारियां दिए और साथ में ही नालियों मे दवा डलवाने का काम किए साथ में मच्छर से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया एवं साफ सफाई अपने घर के आसपास रखें राजेश शर्मा फक्कड़ ने कहा की लोगों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।
हम जब तक रहेंगे तब तक लोगों की सेवा करने का काम करेंगे हमें बहुत सोच समझ कर वार्ड के लोगों ने सभासद बनाया है मैं उनकी सोच के हिसाब से सही उतारने का प्रयास निरंतर करता रहूंगा सरकारी लाभ जो भी मिलने वाला होगा लोगों को उसके लिए प्रयासरत रहूंगा और लाभ दिलाने का काम करूंगा ।