रायबरेली के सलोन कस्बे में स्थित स्टेट बैंक की शाखा से एक व्यवसायी के द्वारा दो लाख दस हजार रुपए निकालकर बाइक की डिग्गी में रख लिया। इसके बाद व्यवसायी एक दुकान में किसी काम से गया कि इसी बीच टप्पेबाजों ने उसकी डिग्गी का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपए लेकर रफ्ुचक्कर हो गया।
मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो टप्पेबाज कैमरे में कैद हो गया। पुलिस टप्पेबाज की पहचान करने में जुटी हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के झपटी का पुरवा मजरे भवानीपुर गांव के रहने वाले व्यवसायी कमलेश कुमार पुत्र मातादीन कस्बे में स्थित स्टेट बैंक की शाखा से दो लाख दस हजार रुपए निकालकर बाइक की डिग्गी में रखकर कस्बा की प्रिया इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में कुछ जरूरी काम से रुक गया। इसके बाद पलक झपकते ही व्यवसायी के बाइक की डिग्गी से टप्पेबाजों ने रुपए निकाल लिए।
टेप्पेबाजी की घटना को अंजाम देकर वह फरार हो गए। कुछ देर बाद व्यवसायी बाइक के पास आया तो देखा कि उसकी बाइक की डिग्गी का लॉक टूटा था। लाक टूटा देखकर व्यवसायी के होश उड़ गए। इस घटना के बाद व्यवसायी घंटो परेशान रहा।