Auraiya News। औरैया में दो ट्रकों की टक्कर से भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए. ट्रक चालक कार में फंस गया।
करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से युवक को उठाया। वे तुरंत उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरे ट्रक का चालक घायल हो गया। पूरी घटना विदुना कोतवाली के विदुना छिबरामऊ रोड की बताई जा रही है.
औरैया विदुना कोतवाली क्षेत्र के विदुना छिबरामऊ मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर होने से गंभीर हादसा हो गया। ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक एलवाकटला का मूल निवासी मोहनगरे असेंबली हाउस निवासी 37 वर्षीय वीर सिंह चला रहा था। बिदुना से चावल से भरा ट्रक संदीप निवासी औरैया बंसीदास चला रहा था।
बाद में विदुना छिबरामऊ के रसगांव के पास दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में एक अंडकोष नष्ट हो गया। इस घटना में वीर सिंह एक ट्रक के केबिन में फंस गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां वीर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, दूसरे ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।