Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु वार्ता कॉप-28 में हिस्सा लेने के लिए 30 नवंबर को दुबई जाएंगे। वे यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के आमंत्रण पर दो दिवसीय दौर पर जाएंगे।
यह जलवायु वार्ता इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत की अध्यक्षता में हाल में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान जलवायु मोर्चे पर दिल्ली घोषणापत्र में कई महत्वपूर्ण बातें कही गई हैं।
इन पर बैठक में चर्चा होने की संभावना है। उधर, विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले कुछ राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।