Eta news: श्रवण गंगा सेवा समिति द्वारा संचालित गंगा स्नान यात्रा को समिति के सचिव श्री सूर्य प्रताप सिंह सूरज भईया, लालपुर द्वारा पूर्णतः निशुल्क 21 बसों एवं 5 चार पहिया वाहनों से लगभग 1551 श्रद्धालुओं को समस्त केंद्रों से एकत्रित करके जिसमे जनपद एटा जनपद फिरोजाबाद, हाथरस, आगरा जिले से अनंत शिवाय होटल जिनावली पर एकत्रित करके ठाकुर सूर्य प्रताप सिंह ने यात्रा में शामिल हुए।
बुजुर्ग श्रद्धालुओं एवं साधुजनों के साथ मिलकर यात्रा को गणेश भगवान की आरती करके कछला जी घाट के लिए रवाना किया! ठाकुर सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि ये समिति द्वारा 20 वी गंगा स्नान यात्रा है! संवाददाता और सूर्य प्रताप सिंह से बातचीत के दौरान सूर्य प्रताप ने बताया कि ये यात्रा निस्वार्थ भाव से सुचारू ढंग से संचालित है!
मौके पर समिति प्रभारी गपेन्द्र जादौन गप्पू ठाकुर जिनावली,सक्रिय सदस्य, लोकेंद्र सिंह परमार,राजा ठाकुर,दाऊजी ठाकुर,विजय, उपाध्याय, सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे!