Lucknow News: लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज द्वारा आयोजित 6वीं इंटर स्कूल स्टेट एथेलेटिक चैंपियनशिप, कोलोसियम-2023 की ट्राफी सीतापुर के विद्याज्ञान स्कूल के नाम रही | जिन्होंने 222 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया | कोलोसियम के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया |
इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी रचना गोविल, शैलेन्द्र प्रताप सिंह (एथेलेटिक्स कोच, गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज), लक्ष्मण अवार्डी हिमांशु तिवारी, जबलपुर से पधारे कानून विद विवेक रंजन, वीना पाण्डेय, आर्किटेक्ट अनुपमा अग्रहरी, डॉ प्रभा सिंह, डॉ आकांक्षा दीक्षित, प्रधानाचार्या नीलम सिंह, भारती गोसाईं, सुनंदा माथुर, मीना तिवारी, कहकशां अरबी, विजय सचदेवा, के.के.शर्मा, अनीता चौधरी, कंचन पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक योगेश कुमार गुप्ता व वाईस प्रिंसिपल अमित त्रिवेदी उपस्थित रहे | 175 अंक पाकर सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल, वाराणसी द्वितीय स्थान एवं 114 अंक पाकर एल पी सी , विनम्र खंड, गोमती नगर तृतीय स्थान पर रहा।