पनियरा संत कबीर नगर जिले में एक पार्टी कार्यालय में कुर्सी हटाने और झंडा फाड़ने से नाराज यूकों ने महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के नरकटहा मे युवक को जमकर पीटा आरोपियों ने पीड़ित के मुंह में पिस्टन डालकर मारे पीते रकम भी छीनकर फरार हो गए
मारपीट का यह मामला बीते 14 नवंबर का बताया जा रहा है मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक युवक को कुछ लोग करते पीटते हुए नजर आ रहे हैं मामले में छह नाम जड़ अज्ञात के खिलाफ के दर्ज किया गया है आरोपी पीड़ित के मुंह में पिस्टल डालकर मार पीट रकम भी छीनकर फरार हो गए
पीड़ित युवक मनीष निषाद निवासी खैरहवा थाना क्षेत्र मेहदावल जिला संतकबीरनगर का है उसने शनिवार को दिए तहरीन में लिखा है कि 14 नवंबर को अपने पिता हरिवंश निषाद के साथ गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र के महराजगंज चौराहा से गांधी बाजार होते हुए अपने गांव लौट रहा था रास्ते में कुछ लोगों ने रोक कर कर का शीशा तोड़ दिया और कर से खींचकर बाहर निकले और कुछ दूर पर ले जाकर मारने पीटने लगे पिस्टल मुंह में डालकर धमकी देने लगे और जेब में रखा ₹2300 निकालिए वरिष्ठ उप निरीक्षक शैलेंद्र यादव का कहना है कि मनीष निवासी खैरा थाना मेहदावल जिला संतकबीरनगर की तारीख पर आरोपी धर्मात्मा निशा नीरज अजय विमलेश मुकेश दुर्गेश निवासी नरकटिया सहित अन्य लोगों के विरुद्ध के दर्ज किया गया है गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है