- पेशे से कृषक रहे सीएम भूपेश बघेल ने यहां अपने खेत में धान फसल की कटाई की और छत्तीसगढ़ी परंपरा बढ़हौना परम्परा को निभाया, इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल, बेटे चेतन बघेल समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे
- भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के वोटिंग के बाद फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया, मुख्यमंत्री बघेल ने कम सीटों पर सरकार बनने के बाद ऑपरेशन लोटस की आशंका के साथ ही कई मुद्दों पर खुल कर बयान दिया।
- भाजपा की ओर से कहा गया कि कांग्रेस अगर सरकार बनाती भी है तो वो ज्यादा दिन नहीं चलेगी
- सीएम ने पलटवार करते हुए कहा- मतलब भाजपा हार मान चुकी है कि वो हार रहे हैं ,भूपेश बघेल ने दावा करते हुए कहा कि पिछले बार से भी ज्यादा सीटे आएगी भाजपा को खेलने तक का मौका नहीं मिलेगा
नेशनल हेराल्ड को लेकर बयान –
सीएम भूपेश बघेल ने कहा- नेशनल हेराल्ड ये एक ट्रस्ट है कोई प्रॉफिटेबल ट्रस्ट तो है नहीं ,देश की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका रही बड़े लोग इसमें ट्रस्टी रहे सरदार पटेल,नेहरू जी,किदवई साहब ये उनके ट्रस्टी रहे उसमे बदले की कार्यवाही कर संपत्ति जप्त कर ली…
प्रधानमंत्री पर साधा निशाना –
- सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा- जब आप दूसरों को मूर्खो का सरदार कहते हैं तब आपको बुरा नहीं लगता जब आप दूसरों को जिन शब्दों का प्रयोग करते हो तो आपको वही तो मिलेगा जो आप दे रहे हो…
- सीएम ने प्रधानमंत्री से कहा- आपको जो शब्द पसंद नहीं है दूसरों के लिए भी बुरा शब्द ना कहे आप मीठा बोलिए आपको मीठा जवाब मिलेगा…