बुलंदशहर शिकारपुर कस्बे में शाम ढलते ही खनन माफिया डंपर और ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ हो जाते हैं सक्रिय बिना परमिशन के बेख़ौफ होकर आवासीय प्लाटिंग में डलवाई जा रही मिट्टी।
शिकायत के बावजूद भी जिला खनन अधिकारी आंखों पर बांधे हुए हैं पट्टियां वही यह मिट्टी का काला कारोबार नगर में धड़ल्ले से पनप रहा है तहसील से लेकर साई धाम मंदिर के आसपास व सीओ ऑफिस के निकट एवं अन्य स्थानों पर मिट्टी का काला कारोबार दिन प्रतिदिन पनप रहा है लेकिन तहसील प्रशासन ने भी पूरी तरह से इनके खिलाफ कार्रवाई न करने की ठान ली है ।
वही लोगों का कहना है कि यदि परमिशन है तो यह लोग दिन में मिट्टी क्यों नहीं डालते आखिर रात में ही क्यों मिट्टी डाली जाती है।यदि कोई गरीब आदमी अपने प्लॉट में मिट्टी डालता है तो पुलिस और तहसील के कर्मचारी पहुँचकर उस गरीब से बड़ी तहकीकात करने लगते है और कानून का पाठ पढ़ाया जाता है लेकिन खनन माफियाओं पर कब होगी कार्यवाही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगता है किसी सफेदपोश नेता के इशारे पर चल रहा है यह अवैध मिट्टी का कारोबार ।