Barabanki News : यूपी के बाराबंकी जिले के फतेहपुर इलाके में शादी समारोह से मारुती वैन कार से वापस घर को जाते समय अचानक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे सवार नानी व नाती की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। हादसे की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला नालापार दक्षिणी निवासी अशमा (55) अपने नाती अयान (10) के अलावा परिवार के सलीम (55), साइका (18), रेशमा (16), अल्फिया (15), महसर जहा (25), जोया (17) के साथ शुक्रवार को लखनऊ में अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात सभी मारुती वैन पर सवार होकर घर को आ रहे थे।
फतेहपुर कोतवाली इलाके में बाबाकुटी फतेहपुर मार्ग पर ग्राम वतिया के निकट अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अयान व आसमा को मृत घोषित कर दिया।
वही सईका, रेशमा, अल्फिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि वैन चालक राशिद, जोया व सलीम का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने पंचमाना कर दोनों शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।