Aligarh News: टप्पल थाना क्षेत्र की नगरिया गोरोला गांव के जवान सचिन राजोरी मुठभेड़ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए। बलिदान हो गए। गुरुवार की सुबह इस बलिदानी के परिवार जनों को इस अनहोनी की जानकारी मिली। तो घर में चीज पुकार मच गई।जानकारी के अनुसार नगरिया गोरला गांव मैं उस समय शोक की लहर दौड़ पड़ी। जब राजौरी के कालाकोट बड़ी बाजी माल मे बुधवार को ही मुठभेड़ में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए।
सेना के 9 पैरा कमांडो रेजिमेंट के दो अधिकारियों सहित चार जवान शहीद हो गए। इनमें से एक शहीद हुए। नगरीया गोरोला के पैरा कमांडो सचिन उम्र 24 वर्षीय बलिदान हो गए। लेकिन फिर रात तक इस बलिदानी के परिवारजनों को इसकी शहीद होने की खबर मिली तो घर नहीं बल्कि पूरे गांव में गमका माहौल बन गया। तथा तथा गांव के लोग शाहिद के आर्थिक शरीर का इंतजार कर रहे हैं। तथा आर्थिक शरीर आज सुबह गांव में आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।