Rae Bareli News: यूपी के रायबरेली जिले में प्रेमिका को पाने में नाकामयाब रहे प्यार में पागल युवक ने प्रेमिका के घर के सामने बुधवार को अपने ऊपर पट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली। प्रेमी युवक परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने से आहत बताया जा रहा है।
युवक को जलता देख आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया गया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद झुलसे युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, मौके पर पुलिस बल मौजूद है।