बुंदेलखंड के हमीरपुर के कमहरिया क्षेत्र में स्थित हजरत बाबा निजामी का 61वां उर्स बड़े ही धूमधाम तरीके के साथ मनाया जा रहा है। बताते चलें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय उर्स में दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नतें मुरादे मांगने बाबा की आस्ताने में पहुंचते हैं ।
यहां ऐसी मान्यता है कि जो भी अपनी मिन्नत लेकर बाबा के दरबार में हाजिर होता है उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है
बताते चलें कि आयोजित होने वाले बाबा के प्रसिद्ध उर्स में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ती देखी जा सकती है
इस उर्स के दौरान मुशायरा का भी आयोजन किया गया मालूम हो कि बाबा निजामी के उर्स में आखिरी दिन पर रागोल रेलवे स्टेशन परिसर में लंगर वितरण किया जाएगा।
इस चार दिवसया उर्स में लोग दूर-दूर से आते हैं और विभिन्न प्रकार की दुकान लगाते हैं ।