हमीरपुर बुंदेलखंड के सूफी संत हजरत बाबा निजामी कम्हरिया का सालाना उर्स मंगलवार से शुरू हो गया था। पहले दिन हजारों लोगों ने अकीदतमंदो ने बाबा निजामी के आस्ताने की जियारत कर मन्नते मानी। बताते चलें कि इस चार दिवसीय उर्स में भारी संख्या में अकीदतमंदो की भीड़ उमडती है।
कम्हरिया गांव में हज़रत अब्दुल्लाह शाह बाबा निजामी का 61वा उर्स मुबारक मेल चार दिन तक चलेगा। जिसमें देश-विदेश के अकीदतमंद वहां पहुंचकर अपनी मुरादों को पूरा करने के लिए माथा टेक बाबा से दुआ मांगेंगे। इतना ही नहीं क्षेत्र भर में अलग-अलग स्थान में लंगर का प्रबंध भी किया जा रहा है। मंगलवार को इस कार्यक्रम का आगाज फजिर की नवाज के बाद कुरानख्वानी के साथ हो गया था।
जौहर की नमाज के बाद फातिहा हुई। उसके बाद आधा दर्जन से अधिक स्थान पर लंगर शुरू हो गया । नगर के बड़े चौराहा में तीन दिनों तक लंगर का कार्यक्रम जारी रहेगा और उर्स के अंतिम दिन रागौल स्टेशन परिसर में हजारों श्रद्धालुओं को लंगर प्रसाद वितरण किया जाएगा