एंकर: बहराइच के कोतवाली नगर इलाके में 16/17 नवंबर की रात में हुई गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाला एक अभियुक्त पुलिस में आ गया है. इस मामले में अभी मुख्य आरोपी फरार चल रहा है
आपको बताते चले बहराइच के जरवल रोड थाना क्षेत्र की निवासिनी एक लड़की अपने मां के घर आई थी वापसी के बाद जब उसने रिक्शा का सहारा लिया तो रिक्शावाला उसे पहले पुतला कर अपने घर ले गया और उसके साथ बलात्कार की वारदात का अंजाम दिया उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल छोड़कर वहां से फरार हो गया
अस्पताल में शुक्रवार की सुबह होश आने पर लड़की द्वारा अपने परिजनों को फोन पर सूचित किया गया और मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर धारा 376 दी 366/342 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए इस खुलासे अनावरण के लिए छठी में गठित कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त बबलू पुत्र अली अहमद निवासी नई बस्ती को गिरफ्तार कर लिया है
तो वही इस मामले का मुख्य आरोपी सोनू उर्फ पचास अभी फरार चल रहा है। की गठित तीन टीमें मुख्य आरोपी सोनू उर्फ पचासा की तलाश में जुटी हुई है पुलिस का कहना है जल्दी उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।