Madhya Pradesh News : रोज-रोज के पारिवारिक झगड़ों से परेशान एक पिता ने अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ रविवार को खरगोन में तोरण नदी पर बने बांध में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने दौड़कर मदद की और उस व्यक्ति और उसकी बेटी को बचाने में सफल रहे, हालांकि, दोनों बेटों की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक, संजय नगर बिलाल मस्जिद निवासी शहजाद शाम करीब 4 बजे अपने तीन बच्चों फैजल (7), सुहाना (8) और अरहान (4) के साथ घर से निकले थे। शाम करीब पांच बजे परिजनों को खबर मिली कि वह अपने बच्चों के साथ कुंदा स्थित तोरण नदी में कूद गया है.
स्थानीय निवासी शहजाद और सुहाना को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन दुख की बात है कि अरहान और फैज़ल डूब गए। फिलहाल दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जबकि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
एक सप्ताह पहले दोबारा एक बच्ची के पिता बने शहजाद ने कथित तौर पर चल रहे पारिवारिक विवादों के कारण यह कदम उठाने का प्रयास किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि इस विनाशकारी घटना की परिस्थितियों को समझने के लिए मामले की आगे की जांच जारी है।