Ayodhya News : शासन और स्थानीय तहसील प्रशासन की ओर से दिए गए आदेश के बाद भी क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में रविवार रात बारात टिका दी गई। सोमवार सुबह जब बच्चे और शिक्षक स्कूल पहुंचे तब वहां का नजारा देख दंग रह गए।
परिसर से लेकर बरामदे तक में कूड़ा और गाड़ियों का रेला खड़ा मिला। जिसके चलते कमरें खोल कर किसी तरह विद्यालय का संचालन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है।
बता दें कि शनिवार को समाधान दिवस पर उप जिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बीइओ व ईओ नगर पंचायत निर्देशित किया था कि पार्कों और विद्यालयों को बारात घर बनाने से रोके। मांगलिक कार्यक्रम वहां कदापि न हो।
इसके बाद भी दूसरे दिन ही रविवार को विद्यालय खोलकर प्राथमिक विद्यालय सुचितागंज परिसर को बारात घर बना दिया गया और मांगलिक कार्यक्रम हुआ। बीईओ सोहावल शैलेंद्र सिंह ने कहा विद्यालय में हुए मांगलिक कार्यक्रम की जानकारी आज मिली है। इसके लिए कोई अनुमति नहीं थी। जिम्मेदारों के खिलाफ जांच व कार्रवाई होगी।