अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे लम्बित माल निस्तारण अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री शकील अहमद के कुशल नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक श्री रवेन्द्र सिंह यादव थाना मीरापुर की मौजूदगी में आज थाना मीरापुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वर्ष 2017 से थाने पर रखी 46 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 5690 लीटर अवैध शराब को गड्ढा खुदवाकर दबाकर निस्तारण किया गया।
निस्तारित माल का विवरणः-
कुल 5690 लीटर अवैध शराब(46 अभियोगों से सम्बन्धित)
उपस्थित अधिकारीगणः-
- क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री शकील अहमद, मुजफ्फरनगर।
- प्रभारी निरीक्षक श्री रवेन्द्र सिंह यादव थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
- व0उ0नि0 श्री रामइलाही शर्मा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
- हे0मो0 राहुल शर्मा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।