शामली मिल का भुगतान ना होने से मिल नहीं चल पा रहा है सरकार जल्दी समाधान करें नहीं तो किसान गरीबी रेखा से भी नीचे चला गया है और कर्ज के बोझ में दबता चला जा रहा है अगर जल्द भुगतान ना हुआ और मिल चालू ना हुआ तो किसान का फसल चक्र भी बिगड़ जाएगा समय पर गेहूं की बुवाई ना होने से खाद्यान्न का संकट बढ़ेगा और पैसे की तंगी तो है ही गेहूं लेट होने पर लेट कटेगा तो अगली बार गन्ना भी शंकर नहीं हुआ जाएगा ऐसे कम से कम भी फसलों का फसल चक्र खराब हो जाएगा सरकार की घोषणा थी कि 2022 में किसान की आय दुगनी करने का काम करेंगे लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण शामली का किसान कर्ज में डूबता जा रहा है और सरकार द्वारा गन्ने का रेट भी घोषित नहीं किया गया है मिल ना चलने की वजह से किसान को कोल्हू के अंदर अन्ना डालना पड रहा है कोल्हू के अंदर 250 से लेकर 290 तक का भाव चल रहा है इस साल उत्तर प्रदेश से ₹400 गन्ने की भाव की उम्मीद है इस को देखते हुए किसान काफी घाटे में आकर अपना गन्ना कोलू में बेच रहा है पड़ोसी राज्य हरियाणा में 386 रुपए गन्ने का रेट है सरकार सम्मान करते हैं कि जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश में गन्ने का रेट घोषित कर शामली मिल का संपूर्ण भुगतान करा कर मिल चलाने का आदेश जारी करे
Menu