वाराणसी के लक्षिपुरा – घौसाबाद क्षेत्र में बीते 17 घंटे से पानी सप्लाई ठप होने की वजह से लोग बेहाल दिखाई दे रहे हैं. सरकारी ट्यूबवेल का मोटर खराब होने की वजह से पानी सप्लाई सुबह 6:00 बजे से ही बंद है जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों का आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होंता दिखाई दे रहा है.
बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि – आज सुबह 6:00 बजे से ही पानी सप्लाई ठप्प है, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज शाम कुछ कर्मचारियों द्वारा सरकारी ट्यूबवेल की गड़बड़ियों को सही किया जा रहा था
लेकिन रात होते ही वह सभी ताला लगाकर जा चुके हैं और अभी तक सप्लाई नहीं शुरू हो सका है. इसके अलावा पहले भी कई बार ट्यूबवेल में दिक्कत होने की वजह से पानी सप्लाई ठप्प रहा है लेकिन इसकी सुध नहीं ली गई,