LPG Cylinder Blast : मुंबई शहर के बांद्रा इलाके में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि यह हादसा बांद्रा के गजाधर बांध रोड पर फिटर गली में हुआ।यह विस्फोट 18 नवंबर शनिवार यानी आज सुबह 6:19 बजे हुआ। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच सुबह 7:30 बजे तक आग पर काबू पाया।
इस हादसे में कुल पांच लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें निखिल जोगेश दास (53), राकेश रामजनम शर्मा (38), एंटोनी पॉल थेंगल (65), कालीचरण माजीलाल कन्नौजिया (54) और शान अली जाकिर अली सिद्दीकी (31) शामिल हैं। सभी घायलों को बांद्रा के भावा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टर सभी घायलों का इलाज कर रहे हैं।