राघौपुर -मेंहदीघाट रोड पर ट्रैक्टर और दूध से लदे टैंकर की आमने सामने टक्कर में टैंकर चालक की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
बताते चले कि राघौपुर रोड पर हीरो एजेंसी के सामने सुबह तड़के कन्नौज की ओर से भूसी से लदे ट्रैक्टर की मल्लावां की ओर से जा रहे दूध से भरे टैंकर की आमने सामने टक्कर हो गईं। इस हादसे में टैंकर चालक अनुज विश्वकर्मा निवासी सहजनपुर थाना माधन्ता जनपद प्रतापगढ़ की मौके पर ही मौत हो गईं। तो दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक अमन सिंह निवासी जैनपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी पर एम्बुलेंस की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाया गया जहां से हालत सुधरते न देख जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने जाँच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राघौपुर चौकी इंचार्ज संजय राय ने बताया कि टैंकर चालक को झपकी लगने के चलते दोनों वाहन टकरा गए जिसमें टैंकर चालक की मौत हो गईं।