गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर शुक्रवार को एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर ककरहा कुट्टी गांव निवासी बुधना देवी (45) पत्नी जगवंते शुक्रवार रात को गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर पहुंच गई।
महिला की पयागपुर और चिलवरिया रेलवे स्टेशन के निकट किलोमीटर संख्या 69/18 के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रैक मैन मोहम्मद यूसुफ और मेट पेशकार ने पुलिस को सूचना दी कि ट्रेन संख्या 01767 से कटकर महिला की मौत हुई है। उप निरीक्षक विनय पांडेय और पयागपुर के दिनकर शुक्ला मौके पर पहुंचे।
ग्राम मोहम्मदपुर ककरहा कुट्टी निवासी मगन ने रात 10 बजे मृतक की पहचान मां के रूप में की। ग्राम प्रधान बागेंद्र सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।