मेरठ। कूच बिहार टॉफी अंडर 19 का टूर्नामेंट मेरठ के भामाशाह पार्क में हो रहा है। पहला मैच उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बीच हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश की टीम ने शुरुआती बल्लेबाज करते हुए सस्ते में आउट हो गई। बताया गया कि टीम 64 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी है।
मेरठ में भामाशाह क्रिकेट मैदान में कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 के तहत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच शुरू हुआ। हिमाचल प्रदेश के कप्तान प्रणव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनीं। उत्तर प्रदेश की टीम ने शुरुआत में ही बढ़त बना ली।
हिमाचल प्रदेश के शरुआती बल्लेबाज सस्ते में ही निपट गए। 64 रनों पर टीम ने पांच विकेट गंवा दिए। इसमें अर्णव ने 14, अर्जुन 1, उज्ज्वल 12, अर्पित 0 और दक्ष सस्ते में ही निपट गए। उत्तर प्रदेश की ओर से हितेश ने 1, आयुष्मान ने 2, आदित्य ने एक विकेट लिए। 22 ओवर में हिमाचल प्रदेश की टीम 61 रन बनाकर खेल रही है।