फतेहपुर, 15 नवंबर। इस आतताई को यह बात भी नहीं मालूम कि देश का बंटवारा सावरकर ने नहीं जिन्ना ने करवाया था। उक्त बातें आज विहिप के प्रांतीय महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का उनके हिन्दू धर्म विरोधी बयानों के विरोध में उनका पुतला दहन करते हुए कही। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मां लक्ष्मी का अपमान करना और यह कहना कि उनकी पूजा न करें, बल्कि लोग अपनी पत्नी की पूजा करें। इस आतताई स्वामी प्रसाद मौर्य को यह नहीं मालूम हिन्दू धर्म नारी को पूजनीय मानते हुए उसे कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है।
फतेहपुर जिला मुख्यालय के पटेल नगर चौराहे में विहिप के कार्यकर्ताओं ने प्रान्तीय महामंत्री मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में सपा स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन कर योगी सरकार से उनकी गिरफ्तारी की मांग की है, साथ ही उनके घर में बुलडोजर चलवा कर नेस्तनाबूंद करने की भी बात कही।