भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व यानी आज (बुधवार ) शाम 6 बजे से चुनावी शोरगुल थम जाएगा। इसके साथ ही आम सभाओं, जुलूस, ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रचार आदि गतिविधियां पूर्णत: प्रतिबंधित हो जाएंगी। साथ ही उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों को पूर्व में जारी की गईं वाहनों की अनुमति भी तत्काल प्रभाव से निरस्त हो जाएंगी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, 17 नवंबर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व चुनावी प्रचार बंद करने के आयोग के आदेश हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी निर्वाचन आयोग के इन दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। आयोग के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
राजन ने बताया कि मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया उम्मीदार या उसके अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई उम्मीदवार या उसका एजेंट 5:30 बजे मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किए जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा।