गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन आज राजधानी में भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई बहन के स्नेह इस प्रतीक इस पर्व के दौरान बहनों ने भाई दूज से जुड़ी कथा का वर्णन करते हुए पूजा किया। उसके बाद भाइयों का टीका लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान भाई-बहनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पर्व की शुभकामनाएं दी।
भाइयों ने लिया बहन की रक्षा का संकल्प
वहीं भाइयों ने भी बहनों के चरण छूकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। रक्षाबंधन की तर्ज पर यें त्योहार भी भाई बहन के प्रेम व स्नेह के नाम पर समर्पित है। बता दें सनातन धर्म में भाई-बहन के स्नेह व सौहार्द्र के प्रतीक भाईदूज के पर्व अपने में एक खास महत्व है।
बहनों को दक्षिणा के रूप में राशि देने की है परंपरा
भाई दूज के मौके पर बहनों को भाइयों की ओर से दक्षिणा दिए जाने की भी एक परंपरा है। अपनी अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार भाइयों की ओर से दक्षिणा दी जाती है।