सवालों के घेरे में पुलिस की कार्रवाई ।
यूपी के कौशांबी जिले में घर में घुसकर अकेली महिला से युवक ने रेप की कोशिश की है। महिला ने सेल्फ डिफेंस में छूरी से युवक का गुप्तांग काटकर शरीर से अलग कर दिया है ।
जिसके बाद आरोपी युवक की हालत नाजुक हो गई। आरोपी के परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस महिला के घर पहुंची। पुलिस ने ब्लड से सने चद्दर और छूरी को अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है।
महिला का बयान दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित महिला के खिलाफ ही केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र की है।
पीड़ित महिला ने बताया कि मंगलवार को मैं घर पर अकेली थी। मेरी बेटी भी घर पर नही मौजूद थी। तभी मेरे गाँव का गोलका उर्फ निजामुद्दीन मेरे घर आया और मेरा हाँथ पकड़कर मुझे कमरे की ओर ले जाने लगा। जब मैंने उसे छोड़ने को कहा तो उसने मुझे गोदी में उठाकर कमरे में ले गया।
वह मेरे साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। मैंने उसे बहाने से कहा कि अच्छा मैं किचन में गैस बंद कर आती हूँ। फिर मैं किचन में गई। किचन से छूरी लेकर आई और बेड के बिस्तर के नीचे छिपा दिया।
फिर वो मेरा कपड़े उतारने लगा। मैंने उससे कहा कि वो कंबल में अपना मुंह ढक लेगा तो मैं कपड़े उतार दूंगी। जब वो मेरे बहकावे में आकर मुंह कंबल में ढक लिया तो मैंने छूरी से गुस्से में उसका गुप्तांग काट दिया। फिर मैंने घटना की जानकारी अपने पति को दी। मेरे पति ने कहा जो तुमने किया है ठीक किया है। तुम पूरी बात पुलिस को बता देना।
फिर मैंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक आस-पास के लोगो की मेरे घर में भीड़ जमा हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले निजामुद्दीन के घर वाले मेरे घर आए और अपने बेटे को इलाज के लिए अस्पताल लेकर चले गए। पुलिस ने मेरे बेड से खून से भीगे हुए चद्दर और छूरी जब्त कर लिया और मुझे थाने लेकर आई है। मैंने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है।
वहीं इस मामले में मंझनपुर पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है। सेल्फ डिफेंस में आरोपी युवक का गुप्तांग काटने वाली महिला के खिलाफ ही पुलिस ने देररात मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के पिता की तहरीर पर पीड़ित महिला के खिलाफ ही आईपीसी की धारा 326, 308 के तहत केस दर्ज किया है।
दर्ज एफआईआर में आरोपी युवक के पिता ने कहा कि मेरा लड़का गोलका उर्फ निजामुद्दीन किसी काम से मेरे गाँव की रहने वाली महिला ने घर बुलाया और किसी बात पर उसका गुप्तांग काट कर शरीर से अलग कर दिया।
जिससे मेरा लड़का बेहोश हो गया। जब मुझे इस घटना की जानकारी हुई तो मैं मौके पर पहुंचा और अपने लड़के को इलाज के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। महिला का पति सऊदी अरब में रहता है। घटना के वक्त वह घर पर अकेली थी।
वहां और कोई नही मौजूद था। घटना के बाबत सीओ सदर अभिषेक सिंह ने कहा कि कल मंझनपुर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि शरीफपुर गांव में एक पुरुष का वाद विवाद होने के कारण महिला द्वारा उसका गुप्तांग काट दिया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची
जहां उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल के पिता की तहरीर के आधार पर थाना मंझनपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। महिला को हिरासत में लेकर उससे चाकू की बरामदगी कर ली गई है। उससे पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।