मुंबईः बिग बॉस 17 हाउस में इन दिनों जबरदस्त हलचल मची हुई है. खासकर दोनों सेलिब्रिटी कपल अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा के बीच लगातार खिटपिट मची हुई है. खासकर अंकिता और विक्की एक-दूसरे से अक्सर लड़ते-झगड़ते दिखाई दे जाते हैं. पिछले दिनों कई बार विक्की को अंकिता से सख्त मिजाज में बात करते देखा गया, जिसके चलते अभिनेत्री के फैंस उनके पति पर भड़के हुए हैं. अब जब अंकिता और विक्की का कमरा बदल दिया गया है तो अभिनेत्री का पारा फिर सातवें आसमान पर है.
‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच दूरियां बढ़ती दिख रही हैं. चैनल द्वारा साझा किए गए एक प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस द्वारा कमरे (दिल, दिमाग और दम) बदलने को लेकर अंकिता परेशान हैं. जैसे ही विक्की दिमाग रूम में शिफ्ट होता है, अंकिता काफी परेशान नजर आती है.
तभी बिग बॉस की आवाज एक्ट्रेस से यह कहते हुए सुनाई देती है, ‘आप क्यों परेशान हैं और जिसके लिए आप परेशान हैं, वह बहुत खुश हैं.’ जिसके बाद विक्की को अंकिता के पास आते देखा जाता है, जिसके बाद अंकिता उन्हें अपने से दूर धकेल देती हैं अंकिता विक्की से कहती हैं, “तुम कितने स्वार्थी हो. दिमाग खराब हो गया सच में तेरे साथ रहकर. अब भूल जा कि हम शादीशुदा हैं.
आज से तू अलग मैं अलग, तूने मुझे यूज किया है हमेशा.” शो में अक्सर अंकिता और विक्की के बीच तीखी नोकझोंक होती देखी गई है. नवीनतम वीकेंड का वार एपिसोड में, शो के होस्ट और अभिनेता सलमान खान ने विक्की को अंकिता के प्रति उनके व्यवहार के लिए क्लास लगाते भी देखा गया. सलमान खान ने विक्की की तुलना ऐश्वर्या से करते हुए कहा कि वह बिल्कुल ऐश्वर्या शर्मा भट्ट की तरह हैं, जिन्हें अक्सर शो में अपने पति नील भट्ट के प्रति टॉक्सिक होते देखा जाता है