जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में बुधवार देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्स की बिना उकसावे वाली गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल के एक हेड कान्स्टेबल शहीद हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक, सांबा में सीमा चौकियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा पिछले 24 दिनों में संघर्ष-विराम उल्लंघन की तीसरी घटना है।
गोलीबारी में बीएसएफ के हेड कान्स्टेबल 50 वर्षीय लाल फाम कीमा घायल हो गए। उन्हें पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कीमा मिजोरम के आइजोल के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि कीमा की पार्थिव देह शुक्रवार तक उनके पैतृक गांव पहुंच सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीमा सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक पीवी रामाशास्त्रत्त्ी ने शहीद हेड कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दी है।
घर में मां, पत्नी और तीन बच्चे
बता दें कि 8-9 नवंबर 2023 की मध्यरात्रि कोरामगढ़ क्षेत्र में पाकिस्तान रेंजर्स ने बिना किसी कारण के गोलीबारी की. इस फायरिंग में लाल फैम किमा घायल हो गए थे, जिन्होंने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. किमा के परिवार में उनकी मां, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।
लगातार सीजफायर कर रहा है पाकिस्तान
आपको बता दें कि इस साल अब तक पाकिस्तान 7 बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर 7 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है. पिछले कुछ दिन पहले सुचेतगढ़ सहित कुछ अन्य जगहों पर सीमापार BSF ने पाकिस्तान की तरफ़ बड़ा मूवमेंट नोटिस किया था. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, इस एरिया में पाकिस्तान ने आतंकी घुसपैठ के कई लॉंचपैड बना रखे हैं. जहां से लश्कर और जैश के आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहते हैं।