अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर गौकश/गौतस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री शकील अहमद व प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ श्री जनक सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09.11.2023 को थाना जानसठ पुलिस एवं एसओजी-2 की संयुक्त टीम की ग्राम मीरापुर दलपत पुलिया, खतौली मार्ग पर बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर/वांछित गौकश अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त 01 बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गयी। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-
- निजामुद्दीन पुत्र शेरदीन निवासी राधना इनायतपुर थाना किठौर, मेरठ।
बरामदगीः-
01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
01 बुलेट मोटरसाइकिल बिना नम्बर।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त निजामुद्दीन उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 282/23 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।(वांछित)
- मु0अ0सं0 287/23 धारा 307 भादवि 3/5/8 गौवध अधि0 व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।(वांछित)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 श्री मोहित कुमार मय टीम थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री मोहित चौधरी मय टीम एसओजी-2 मुजफ्फरनगर।
नोट- थाना जानसठ पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।