तल्हेड़ी बुजुर्ग: निजी चिकित्सकों के यहां छापामारी करने आई जनपदीय स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने से तल्हेडी बुजुर्ग के चिकित्सकों में हड़कंप मच गया, प्राइवेट चिकित्सक अपनी दुकानों के शटर बंद करके भाग खड़े हुए।
बुधवार को छापे के लिए एसीएमओ के नेतृत्व में आयी टीम से क्षेत्र के निजी चिकित्सकों में हड़कंप मच गया।
टीम के आने की सूचना से कस्बे सहित आसपास के गांवों में प्राइवेट क्लीनिकों के शटर धड़ाधड़ नीचे गिरते चले गए ।बताया जाता है कि टीम ने गांव तल्हेड़ी बुजुर्ग में तीन-चार डॉक्टरों के यहां छापा मारकर उन्हें नोटिस थमा दिया और अपनी डिग्री लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय आने के लिए कहा। छापेमार स्वास्थ्य टीम शाम तक क्षेत्र में घूमती रही। इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागल के प्रभारी डॉ नितिन कुमार का कहना है कि टीम सीएमओ ऑफिस से आई थी लेकिन उन्हें कार्रवाई की कोई जानकारी नही है।