कानपुर नगर के वार्ड 9 की पार्षद कविता चौहान और पार्षद पति वीरेंद्र चौहान द्वारा नगर निगम जोन 5 परिसर के अंदर धरना प्रदर्शन किया गया
पार्षद कविता वीरेंद्र चौहान द्वारा कहा गया कि विगत कई माह से नगर निगम के उच्च अधिकारियों को लगातार वार्ड 9 के अंतर्गत आने वाली गलियों की लगातार स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत क्षेत्र से आ रही है जिसका संज्ञान लगातार उच्च अधिकारियों को दिया गया परंतु प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण अभी तक कोई निस्तारण नहीं हो सका साथ ही पार्षद का कहना है कि अधिकारियों द्वारा विगत कई माह से आश्वासन तो दिया जा रहा है परंतु कोई भी निस्तारण नहीं मिला अब फोन करने पर उनके द्वारा फोन भी नहीं उठाया जाता है एवं मिलने आओ तो कार्यालय में मिलते नहीं है जिससे त्रस्त होकर आज हम दर्जनों क्षेत्रवासियों सहित यहां पर धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं
Menu