सुलतानपुर । द्वारिका प्रसाद कसौधन निवासी चौक पार्किंसगंज थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर मोबाइल नंबर 9415960581, मनीष (बेटा) -7565924019 की पत्नी जो कि डीजे साउण्ड की तेज़ आवाज की वजह से अस्वस्थ हुई थी। कई दिनों से राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती थी। जहां उनके इलाज के दौरान आज 08-11-23 सुबह लगभग 5 बजे उनकी मौत हो गई। मृतक की पार्थिव देह उनके मूल निवास मोहल्ला चौक सुल्तानपुर आ गई है। दोपहर तीन बजे के लगभग अंतिम यात्रा निकलेगी।
विदित हो कि उनके मोहल्ले में रात एक बजे तेज़ आवाज़ में डीजे साउण्ड बज रहा था। पूरे मोहल्ले वालों के सामने डीजे साउण्ड बजाने वालों से मृतक के पति द्वारिका प्रसाद कसौधन ने अपनी बीमार पत्नी की दुहाई देकर तेज आवाज में डीजे साउण्ड बजाने से मना किया गया। परन्तु आयोजकों ने डीजे साउण्ड की आवाज धीमे नहीं किया जिसके दुष्परिणाम स्वरूप उनकी पत्नी की रात में और तबीयत खराब गई और सुबह सुबह द्वारिका प्रसाद कसौधन को अपने बेटे के साथ अपनी पत्नी को ईलाज हेतु लखनऊ ले जाकर जाना पड़ा। जहां ईलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई।
विदित हो कि सुल्तानपुर की जनता द्वारा महीनों पहले से ही डीजे साउण्ड के तेज आवाज के खिलाफ एक जन जागरण अभियान चलाया गया था परन्तु प्रशासन और जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते डीजे साउण्ड के तेज आवाज के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई जिसकी वजह से एक महिला की असमय मृत्यु हो गई। इससे आम जन मानस में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।