Ahmedabad News: बनासकांठा जिले के दंतीवाड़ा बांध में रविवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कूदकर जान दे दी। स्थानीय निवासियों ने महिला के पास से चारों के शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिए। मृतकों में एक विवाहित महिला, दो बच्चे और एक सास शामिल हैं। मृत महिला के भाई ने अपने बहनोई और बहन के ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मृतक बनासकांठा जिले के पालनपुर तहसील के नानी भटामल गांव का मूल निवासी बताया गया है।
बनासकांठा इलाके में हुई सामूहिक आत्महत्या से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. दांतीवाड़ा बांध में कूदकर एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली. राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने चारों शवों को उठाया और पुलिस को सौंप दिया। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। नयनबा चौहान (30), सपनाबा चौहान (8), वीरमसिंह चौहान (5) और कनुबा चौहान (55)। इस मामले में मृतक महिला के भाई प्रवीण सिंह ठाकोर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति नाराणसिंह चौहान और ससुर गेनसिंह चौहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस मामले में परिजनों और पड़ोसियों से बयान लेने में जुटी है। आमतौर पर कहा जाता है कि सास, बहू, बेटे और बेटी ने दूसरों के अत्याचार से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पिछले शनिवार 28 अक्टूबर को सूरत के पालनपुर जकाटनक के पास विद्याकुंज स्कूल के पीछे सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में एक ही परिवार के सात लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में मनीष सोलंकी नाम के शख्स ने अपने माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों को जहर देने और गला घोंटने के बाद खुद फांसी लगा ली। जांच के दौरान इसकी वजह परिवार की आर्थिक तंगी सामने आई।