फर्रुखाबाद आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं उत्तर प्रदेश के क्रम में जिलाधिकारी फर्रुखाबाद संजय कुमार सिंह के आदेश पर दीपावली व गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज के त्योहार को देखते हुए सहायक आयुक्त शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य विभाग की टीम द्वारा कायमगंज नगर क्षेत्र में छापा मारकर जांच हेतु आठ नमूने एकत्र किए गए खाद्य विभाग की टीम में विजेंद्र कुमार सिंह डॉक्टर शैलेंद्र कुमार रावत विमल कुमार आशीष कुमार द्वारा कार्यवाही की गई
कायमगंज नगर के आशा ट्रेडर्स आशा गुप्ता पत्नी जयकिशन गुप्ता निवासी घसिया चिलौली कायमगंज विक्रेता जय किशन गुप्ता पुत्र शिव शंकर लाल गुप्ता का खाद्य पदार्थ का नमूना संग्रह किया गया इसके अलावा धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामविलास गुप्ता निवासी मोहल्ला पाठक कायमगंज के खाद्य पदार्थ का नमूना संग्रह किया गया एवं प्रदीप चौहान पुत्र राधेश्याम निवासी मोहल्ला गांजा भांग गली कायमगंज खाद्य पदार्थ के नमूने संग्रह किए गए नौकर ध्रुव कुमार निवासी रायपुर खास व महेश चंद्र पुत्र राधेश्याम किराना स्टोर कायमगंज का बेसन का नमूना एकत्र किया गया मेसर्स शिवम मिष्ठान भंडार कायमगंज अजय मिश्रा पुत्र दयाशंकर मिश्र छेना मिठाई का नमूना एकत्र किया गया
श्याम किशोर पुत्र रामचंद्र निवासी कायमगंज के नारियल बर्फी का नमूना एकत्र किया गया शिवराज सिंह यादव मिष्ठान भंडार कायमगंज विक्रेता राहुल यादव पुत्र शिवराज यादव एवं शिवराज सिंह यादव पुत्र वेदराम यादव निवासी मोहल्ला काजम खान कायमगंज काजू बर्फी का नमूना जांच हेतु एकत्र किया गया