दरभंगा यूनेस्को क्लब की ओर से शहर में प्री दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें शामिल लोगों ने गीत-संगीत एवं मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ ही लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया.क्लब के अध्यक्ष रतन कुमार खेड़िया ने दीपोत्सव के संबंध में चर्चा करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया. फाउंडर अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने आगामी दीपावली की शुभकामना दी.
साथ ही सभी सदस्यों से कहा कि इस दीपावली हम लोग अपने घरों में कोई भी चाइनीज सामान की खरीदारी नहीं करें तथा इको फ्रेंडली ढंग से दीपावली धूमधाम से मनाएं. क्लब के वरीय सदस्य डॉ. जगत नायक ने कविता सुनाकर सदस्यों को दीपावली की शुभकामना दी. प्रधान सचिव अमरनाथ शाह ने क्लब की गतिविधियों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
मौके पर स्कूली छात्रा रुचि, आद्या, तनुश्री, दिव्या, रचना, अनुष्का व आशि अग्रवाल ने कई नृत्य प्रस्तुत किये. गायक अमित कुमार झा, मीनाक्षी पाठक, मनोरंजन प्रसाद अग्रवाल, राघवेंद्र कुमार व विहान आनंद की गायिकी पर लोग झूम उठे. डॉ. मिनी प्रियदर्शी ने रंगारंग कार्यक्रम का संचालन करते हुए सदस्यों के बीच ईको फ्रेंडली दिवाली एवं कई मनोरंजक कार्यक्रम करवाए. इसमें प्रो. रघुनाथ शर्मा, डॉ. ओम प्रकाश, एसएच अली, डॉ. शीला साहू, अमन पाठक, कुमार आशुतोष व सुधीर गुप्ता ने सपरिवार भाग लिया. कार्यक्रम में डॉ. मधुरंजन प्रसाद, रामबाबू साह, नीरज खेड़िया, शब्बा नाजिश, नीलम पंसारी, इंदू शर्मा, सुनीता अग्रवाल, आशा खेड़िया, मधु कुमारी, नीलम अग्रवाल, आयशा अली, अंशु कुमारी थीं.
जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार स्थानीय टाउन हॉल में दरभंगा महानगर जदयू व जिला जदयू के संयुक्त तत्वावधान में दरभंगा सदर विधानसभा स्तरीय जननायक कर्पूरी चर्चा हुई. इसमें जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जाति आधारित गणना जैसे कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया.
कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा महानगर अध्यक्ष माधव झा की अध्यक्षता व जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल के संचालन में हुआ. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चलते हैं. लोग भी उनका अनुसरण करें इसलिए पार्टी हर विस क्षेत्र में कर्पूरी चर्चा का आयोजन कर रही है.

राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि जननायक कर्पूरी के विषय में जानकारी लेना और उनका अनुसरण कर अपने जीवन में उसे लाना कर्पूरी चर्चा का मकसद है.बेनीपुर विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि जाति आधारित जनगणना कराकर मुख्यमंत्री जननायक के सिद्धांतों को धरातल पर लाएंगे.
पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मेश्वर राय ने भी वि रखे. कार्यक्रम को विधायक राम विलास कामत, अति पिछड़ा आयोग के सदस्य ज्ञान चंद्र पटेल, प्रमंडल प्रभारी अब्दुल कयूम अंसारी, मदन प्रसाद राय, सुनील भारती, ईश्वर मंडल, रीता देवी, मृदुला राय आदि थे.