महराजगंज परतावल श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर चकिया में पुरानी रंजिश में दबंगों ने एक युवक को हाथ पैर बांधकर कुएं में लटका दिया उसके बाद जम कर पिटाई की की शोर शराब सुनकर गांव के लोग इकट्ठे हुए और दबंगों के चंगू से युवक को छुड़ाया मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ के केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार रामपुर चकिया टोला बरैठावा निवासी नईम शनिवार को श्याम देउरवा चौराहे पर कुछ सामान लेने गए थे वापस आते समय गांव के बाहर एक पल पर बैठकर किसी से बात करने लगा इस वक्त गांव के कुछ लोग आए और युवक को अपशब्द बोलने लगे विरोध करने पर उसे बुरी तरह से मार पीट हो गांव में ले गए.
उसके बाद युवक का हाथ पैर बांधकर उसे कुएं में लटका दिया शोर शराबा सुनकर जूटे गांव के लोगों ने समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन उसके बावजूद भी दबंगों ने मारपीट कर युवक को अधमरा कर दिया थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी हसमुनद्दीन केताबुद्दीन व सरफुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है
दो मांह पहले गाली देने पर हुआ था विवाद
श्याम देउरवा थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया टोला बरैठवा में हुए विवाद का कारण गाली गलौज था दो माह पहले हुए गाली गलौज को लेकर दबंगों ने युवक बेरहमी से पिटाई कर दी पीड़ित नईम की मा नूर आयशा ने बताया कि दो महापूर्व गांव के बाहर स्थित पुल पर बैठे-बेटे नेईम से आरोपी हसमुद्दीन केताबुद्दीन व सफरुद्दीन ने गाली गलौज की थी इस दौरान लोगों ने देख लेने की धमकी दी थी शनिवार रात को उसी रंजिश को लेकर उक्त आरोपियों ने मेरे बेटे को बेरहमी से पिटाऔर जान से मारने की धमकी दी।