शाहपुर मोड़ के पास मेरठ से आ रही होंडा सिटी शुगर मिल में गन्ने डालकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉले में घुस गई. हादसे में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के साथी डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया. जनपद इटावा निवासी डॉक्टर विवेक यादव मन्सूरपुर क्षेत्र स्थित बैगराजपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर इंटर्नशिप कर रहे थे.
उनके साथी अब्रजदन निवासी कलकत्ता मास्टर डिग्री के फाइनल ईयर कर रहे हैं. रात नों होंडा सिटी कार से मेरठ गए थे. तड़के नों लौट रहे थे. मन्सूरपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर शाहपुर मोड़ के नजदीक कार आगे चले ट्रैक्टर ट्रॉले से टकरा गई. नों घायलों को पुलिस ने उप के लिए बैगराजपुर मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां विवेक यादव को मृत घोषित कर दिया, अब्रजदन को दिल्ली रेफर कर दिया गया.
मोबाइल लूटने के लिए छात्रा पर जानलेवा हमला कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में शाम बदमाश ने युवती से मोबाइल लूट लिया. बदमाश ने युवती को जमीन पर गिराकर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया. इसके बाद मोबाइल लूटकर फरार हो गया. पीड़िता के परिजनों ने गोविंदपुरम चौकी में तहरीर दी है. गोविंदपुरम जी ब्लॉक निवासी युवती बैंकिंग की तैयारी कर रही है
वह रोजाना की तरह लाइब्रेरी से शाम करीब सवा छह बजे पार्क से होकर घर लौट रही थी. पार्क के पास बदमाश ने पीछे से उसकी गर्दन पकड़ ली और जमीन पर गिरा दिया. पीड़िता ने पैसे देने की बात कही, लेकिन बदमाश ने गला नहीं छोड़ा. जब उसने मोबाइल से बदमाश के सिर पर हमला किया तो फोन लूटकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर गोविंदपुरम चौकी से पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने पार्क और आसपास के इलाके में बदमाश की तलाश की.