परतावल महराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सभा सबया दक्षिण टोला निवासी सत्यानंद शर्मा ने श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा भटगांव निवासी अजीम खान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है
पुलिस को दिए गए तहरीर में सच्चिदानंद ने बताया कि दुबई में अच्छी नौकरी दिलाने के लिए अजीम खान ने 63000 ले लिया और वीजा एवं टिकट देखकर मुंबई एयरपोर्ट पर भेज दिया वहां जाने के बाद पता चला कि वीजा और टिकट फर्जी है इस तरह से उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है पैसे वापस मांगने पर केवल झांसा दिया जा रहा है धमकी विधि जा रही है पिछले कई महीनो से उसके लिए परेशान हूं थाना महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी अजीम खान के खिलाफ के दर्ज किया गया है