श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान “Operation Conviction” के दृष्टिगत श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में जनपद महोबा पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयास से मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी के क्रम में आज दिनांक 06.11.2023 को मा0 न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम द्वारा “मारपीट एवं बलवा” के अभियोग में आरोपी 05 नफर अभियुक्तो को दण्डित किया गया है।
विवरण निम्नवत हैः-
थाना महोबकंठ में पंजीकृत मु.अ.सं. 98/1993 धारा- 147/148/149/324/325 भादवि से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.प्रताप नारायण तिवारी पुत्र रामस्वरूप 2.रविन्द्र पुत्र रामाधीन 3.रामप्रताप पुत्र सीताराम 4.किशोरी लाल पुत्र सीताराम 5.नरेश पुत्र बाबूलाल निवासीगण ग्राम तेइया थाना महोबकंठ जनपद महोबा को 05-05 वर्ष के कठोर कारावास व प्रत्येक को 20.-20 हजार रुपये (कुल 01 लाख रुपये) के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया है।