भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा (काशी क्षेत्र) के बैनर तले प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी रोहनिया स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में मोदी मित्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल ने कहा कि भाजपा किसी जाति या धर्म की पार्टी नहीं है।
यह ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूलमंत्र पर चलने वाली पार्टी है। इसी यही प्रमाण है कि मुस्लिम समाज का झुकाव भाजपा कि प्रति तेज़ी बढ़ रहा है। मोदी मित्र से आशय है कि मुस्लिम समाज के लोगों को बड़ी संख्या मे भाजपा से जोड़कर उन्हें मोदी मित्र बनाना ।
यही इस सम्मेलन का उद्देश्य है। उन्होंने मोर्चा पदाधिकारियों से कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों, योजनाओं से मुस्लिम समुदाय को भी अवगत कराएं ताकि उन्हें पूरा लाभ मिल सके। प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, मुस्लिम समाज अब समझ चुका है कि उनका वास्तविक विकास प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ही कर सकते हैं।

भारत को विश्वगुरु बनाने में मुस्लिमों को भी भूमिका निभानी होगी। 2024 मे मुस्लिम समाज के लोग के मोदी के नेतृत्व मे केंद्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनवायेंगे। सम्मेलन मे एआईएमआईएम के लोगों भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कलाम अंसारी ने की। इस दौरान डॉ. गुफरान जावेद, सैफुल अब्बास, इकबाल राजू, हाजी रहीम, उरूज हैदर, गुरुप्रीत बग्गा, सीपी जैन, शाहिद खान, शाह मेराज आदि मौजूद रहे।