श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन पर जनपद महोबा में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.11.2023 को श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक व श्री उमेश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी चरखारी के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 04.11.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 234/23 धारा 392 भादवि के सफल अनावरण हेतु थानाध्यक्ष चरखारी श्री गणेश कुमार द्वारा टीमों का गठन किया गया था । गठित टीम के उ0नि0 विनोद कुमार सिंह द्वारा मय पुलिस टीम के साथ दिनांक 06.11.2023 को बपरेथा चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर प्लेट मोटर साइकिल (टीवीएस राइडर) पर 03 व्यक्ति सवार होकर जा रहे थे जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो बड़ी तेजी से मोटर साइकिल दौड़ाकर भागना चाहा परन्तु मौके पर पुलिस बल द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया, पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण 1.पवन खंगार पुत्र लाल सिंह खंगार उम्र करीब 22 वर्ष 2.चरन राजपूत पुत्र भागवली राजपूत उम्र करीब 28 वर्ष 3.हरेन्द्र खंगार पुत्र स्व0 दयाशंकर खंगार उम्र करीब 19 वर्ष द्वारा दिनांक 03.11.2023 को सुगिरा माइनर नहर की पटरी के पास लूट की घटना कारित की गयी थी, गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से लूटे गये आभूषण मंगल सूत्र, कान का बाला व चांदी की पायल व घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल (टीवीएस राइडर) को बरामद किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त पवन खंगार के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा व 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद व अभियुक्त चरन राजपूत के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व अभियुक्त हरेन्द्र खंगार के कब्जे से 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय में क्रमशः मु0अ0सं0 237/2023, 238/2023 व 239/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 विनोद कुमार सिंह 2. हे0का0 देवीशरण 3. का0 पवन कुमार
- का0 धर्मेन्द्र कुमार 5. का0 कुलदीप सिंह थाना चरखारी जनपद महोबा
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.पवन खंगार पुत्र लाल सिंह खंगार उम्र करीब 22 वर्ष 2.चरन राजपूत पुत्र भागवली राजपूत उम्र करीब 28 वर्ष 3.हरेन्द्र खंगार पुत्र स्व0 दयाशंकर खंगार उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण ग्राम तुरना थाना जरिया जनपद हमीरपुर