महाराजगंज कोतवाली सदर क्षेत्र के चेहरी फॉर्म नंबर 3 में एक महिला का शव मिला उसकी पहचान नहीं हो सकी है दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या करने के बाद शव को फॉर्म में फेंकने का अंदेशा जताया जा रहा है पुलिस के अनुसार चेहरी फॉर्म नंबर 3 शनिवार देर रात में महिला का शव मिला लाश पुरानी होने की वजह से चेहरे की पहचान भी मिट चुकी है
कोतवाली पुलिस और फारिसिक टीम मौके पर साथ जूता है शव 8 ,10 दिन पुराना होने के कारण पहचान नहीं हो सकी है महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है फारेसिक व सबरिलास टीम के मौके पर पहुंच कर पटल की लोगों के अनुसार महिला की कहीं और हत्या करने के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है ताकि उनकी पहचान ना हो पाए पुलिस आसपास के थानों में महिलाओं की गुमशुदगी के मामले भी दिखावा रही है चर्चा है कि महिला दूसरे जनपद की विधि हो सकती है हत्या आरोपी ने पहचान ना हो इसलिए शव को यहां लाकर फेंक दिया हो शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है
शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता ने बताया कि शव करीब 10 दिन पुराना है ऐसे में के चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है जांच के बाद ही कुछ सटीक ढंग से कहा जा सकता है ब्यूरो चीफ वीरेंद्र कुमार कनौजिया महराजगंज उत्तर प्रदेश