नई दिल्ली : ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर सलमान खान-कैटरीना कैफ के फैंस काफी एक्साइटेड है. इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर हैरान करने वाले आंकड़े सामने आई हैं. खबर है कि फिल्म ने शुरुआती दिन की एडवांस बुकिंग से 4.2 करोड़ रुपये कमाए हैं.
सैनिलक. कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 140000 से अधिक टिकट पहले ही बिक चुके हैं. जबकि फिल्म क्रिटिक्सतरण आदर्श ने भी टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग को लेकर एक अपडेट साझा किया है. तरण के ट्विट पोस्ट के अनुसार, टाइगर 3 का रविवार से लेकर अभी तक 56,100 टिकट बिके.
अगर सलमान की इस फिल्म से पहले आई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की बात करें तो, यह फिल्म दर्शकों को काफी निराश की थी. ईद के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म पहले दिन की एडवांस बुकिंग में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन ये फ्लॉप साबित हुई थी.
कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 3.50 करोड़ से अधिक थी. 150 करोड़ में बनी इस फिल्म ने देसी टिकट खिड़की से 110.53 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 13.5 के साथ ओपनिंग की थी अब देखना होगा कि दिवाली पर रिलीज होने वाली ‘टाइगर 3’ से सलमान खान क्या गुल खिलाने वाले हैं. हालांकि कई मामलों में यह फिल्म दर्शकों के लिए काफी खास है।
क्योंकि ‘टाइगर 3’ की फ्रेंचाआईजी से सलमान जब भी आए हैं. बॉक्स ऑफिस पर एक रिकॉर्ड बनाया है.स्वतंत्रा दिवस के मौके पर आई ‘एक था टाइगर’ को ही ले लीजिए. ये फिल्म 11 साल पहले 15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई थी. पहले दिन फिल्म ने 33 करोड़ रुपए के साथ शानदार ओपनिंग की थी.
75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में 198 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि इसका वर्ल्डवाइड 335 करोड़ था. क्रिसमस के मौके पर आई ‘टाइगर जिंदा है’ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 34.10 करोड़ का बिजनेस किया था. 210 करोड़ में बनी इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 433 करोड़ से अधिक है.